उधमसिंहनगर।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सात नवंबर से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी.. मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक की बैठक में शासन व प्रशासन के अधिकारियों के अलावा एचएन बहुगुणा गढ़वाल विवि और गोविंद बल्लभ पंत कृषि विवि के कुलपति भी शामिल हुए..

(पंतनगर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन)
कुलसचिव डॉक्टर केपी रावरेकर ने बताया कि विश्वविद्यालय का 35 व दीक्षांत समारोह की स्थापना दिवस 17 नवंबर को आयोजित होना था लेकिन अब इसे 7 नवंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है राज्यपाल ले.जर्नल (सेवानिवृत्ति) गुरमीत सिंह की संस्तुति के बाद डॉक्टर एस चौहान ने अधिकारियों को दीक्षांत समारोह संबंधी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.. समारोह में लगभग 1200 विद्यार्थियों को उपाधि सहित एक विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 11 विद्यार्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक,11 विद्यार्थियों को कुलपति रजत, वह 11 विद्यार्थियों को कुलपति कंस पदक प्रदान किए जाएंगे राष्ट्रपति सात नवंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगी और पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगी उसके बाद उनका आठ नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल और कुमाऊं दौरे का कार्यक्रम भी है.. नौ नवंबर को वह उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगी राष्ट्रपति के दौरे मद्देनजर मुख्य सचिव ने सुरक्षा व आवश्यक व्यवस्थाएं जुटा लेने के निर्देश दिए।

