6.8 C
London
Wednesday, December 11, 2024

रुद्रपुर:लिटिल किंगडम स्कूल मैं धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

रुद्रपुर। लिटिल किंगडम स्कूल मैं वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक श्री श्रीमती परविंदर पूरी उप प्रधानाचार्य सिमरन पुरी विद्यालय संचालक लक्ष्य शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री संदीप नैथानी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा नैथानी व उनकी पुत्रि हर्षिता का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप नैथानी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप श्री कौस्तुभ मिश्रा उप जिलाधिकारी किच्छा उनकी धर्मपत्नी शालिनी मिश्रा अभिभावक के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा के अनुसार कक्षा चतुर्थ व पंचम के बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र से हुई। इसके बाद कक्षा तृतीय के बच्चों द्वारा गणेश वंदना की गई। कक्षा Asi के बच्चों द्वारा वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत किया गया। कक्षा तृतीय चतुर्थ व पंचम के बच्चों ने अंग्रेजी नाटक माउस वSडिंग प्रस्तुत कर अपना हुनर दिखाया। तत्पश्चात कक्षा द्वितीय द्वारा कश्मीरी डांस कक्षा प्ले ग्रुप द्वारा लंदन ठुमकदा] कक्षा नर्सरी बम बम बोले | रेट्रो सॉन्ग ऑल इज वेल कक्षा प्री नर्सरी द्वारा ग ला गोरिया | राधा तेरी चुनरी ] यतम्मा | मेरा वाला डांस प्रस्तुत किया गया। कक्षा प्रथम के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सेव वाटर थीम गुजराती प्रस्तुति देकर उपस्थित जनता का मन मोह लिया। कक्षा द्वितीय ने नाचो & नाचो कक्षा तृतीय ने लावणी | चतुर्थ व पंचम ने राजस्थानी व भांगड़ा जैसी सुंदर प्रस्तुति विद्यालय में नन्हे मुने बच्चों ने जल संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कक्षा द्वितीय तृतीय चतुर्थ व पंचम के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ऐतिहासिक लघु नाटक झांसी की रानी प्रस्तुत कर उपस्थित जनता को भावविभोर कर दिया। अंत में कक्षा प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ व पंचम के बच्चों ने देशभक्तिः गीत के द्वारा भारत की अद्भुत छटा प्रस्तुत की जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक खड़े होकर तालिया बजाने को मजबूर हो गए।

इस अवसर पर कक्षा पंचम की इशिता बर्डस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर कक्षा पंचम दीपक कुमार राजपूत कक्षा चतुर्थ कक्षा तृतीय रौतेला कक्षा द्वितीय तथा शिवन्या अरोरा कक्षा प्रथम को हाईली कमेडेबल परफॉर्मेस इन एकेडमिक सिंह कक्षा पंचम को अनुशासित विद्यार्थी व कक्षा चतुर्थ को प्रोग्रेस एकेडमिक के पुरस्कार से नवाजा गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप नेवानी ने बच्चों द्वारा दी गई सुंदर प्रस्तुतियों की प्रशंसा करती हुए उनका उत्साह प्रथन किया।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here