वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अवैध अतिक्रमण/ सत्यापन ना कराये जाने वालों के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशानुसार थाना झनकईया
पुलिस द्वारा दिनांक 30/05/2023 को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम bagga-54 में वन विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए सुरई वन क्षेत्र के अन्तर्गत बग्घा कक्ष संख्या 54 में 8 है0 अतिक्रमित क्षेत्र, बग्गा कक्ष संख्या 55 में 8 है0 अतिक्रमित क्षेत्र, सुरई 46 में 3 है0 अतिक्रमित क्षेत्र को मुक्त कर खाली कराया गया ।