रुद्रपुर। भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के भाई मनीष चुघ के मकान में चोरी करने वाले सर्विलांस की मदद से पकड़े गए। चोरों में से एक कालोनी में ही टाइल्स लगाने का कार्य कर रहा था, जिसे इस बात की जानकारी हो गई थी कि मनीष परिवार समेत विदेश गए हैं। पुलिस अभी दो अन्य चोरों की तलाश कर रही है, जिनके पास चोरी की गई बंदूक है।
गौरतलब है कि 15 अगस्त को भूरारानी रोड स्थित सरस्वती इंक्लेव में मनीष चुघ के आवास का ताला तोड़कर बंदूक, कारतूस व अन्य सामान चुरा लिया गया था। उस वक्त पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा था। पुलिस ने चोरी गया मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगा रखा था। पिछले दिनों चोर ने मोबाइल फोन ऑन किया तो पुलिस ने चोर का पता लगा लिया।
पुलिस ने कंटोपा दिनेशपुर निवासी रिंकू कुमार, सेठी कालोनी बिलासपुर निवासी रोशन और सिटी कालोनी बिलासपुर निवासी महेश साहनी को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन, चार कारतूस, दो एटीएम व एक चैकबुक बरामद की है।