रुद्रपुर। इंदिरा कॉलोनी, श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के *नवें दिन शुभारंभ उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला उपाध्यक्ष हरीश जलहोत्रा एवं अग्रवाल सभा के महामंत्री कुशल अग्रवाल द्वारा* विधिवत रूप पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया उनके साथ अदलखा ग्लास स्टोर के एम डी यश अदलखा , नितिन हुडिया,गुरदीप गाबा, सुरेश ढींगरा, प्रदीप अरोरा , आर के रस्तोगी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ
*साधु रावण की भूमिका में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने अभिनय से समय बांध दिया, उनके अभिनय पर राम भक्तो ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया, उनका अभिनय देखने के लिए विशेष रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी,हिमांशु गावा, लकी खरबंदा, पवन वर्मा, निर्मल मखीजा, सुरेश घई, उदित अरोरा, कंचन वर्मा, रजत शर्मा उपस्थित थे*
*श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई*
*मंचन के दौरान सभी पत्रकार बंधुओं को श्री शिव नाटक क्लब द्वारा पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया*
रामलीला के मंचन में सीता हरण ,प्रभु श्री राम जी का विलाप, प्रभु श्री राम जी की भीलनीसे भेंट ,राम सुग्रीव मित्रता ,और बाली दरबार तक की लीला का मंचन किया गया जिसमें साधु रावण की भूमिका पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ,रावण जित्तू गुलाटी, राम गौरव गांधी, लक्ष्मण रवि कक्कड़ ,सीता बंटी कक्कड़, बाली पुष्कर नागपाल ,सुग्रीव की भूमिका विशांत भसीन ने निभाई, मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया।
आज की लीला के मंचन में बाली वध, सीता की खोज ,सीता हनुमान संवाद, रावण सीता संवाद ,अक्षय कुमार वध, मेघनाथ का हनुमान को ब्रह्म पास में बांधना और रावण हनुमान संवाद तक की लीला का मंचन किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के सरपरस्त चिमन लाल ठुकराल, चंद्रपाल कक्कड़, सूरज प्रकाश सुखीजा, राजकुमार खुराना,संजय ठुकराल , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राकेश छाबड़ा, राजकुमार भुसरी, निर्देशक नरेश घई, ,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा , मंत्री विजय परुथी, भारत भूषण ,चेतन खनिजो, रमेश गुलाटी,राजीव झाम, गर्व गुलाटी, पुष्कर नागपाल, चिराग जुनेजा, विशान्त भसीन ,वरुण जल्होत्रा ,सौरभ भुसरी , राजीव भसीन, अमर परुथी, राजदीप बठला, बंटी मुंजाल आदि उपस्थित थे।