6.8 C
London
Wednesday, December 11, 2024

ताड़का ने मचाया तांडव, राम लक्ष्मण ने किया ताड़का का वध

रुद्रपुर , इंदिरा कॉलोनी। श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला मंचन के *तृतीय दिन मंचन का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, आर एस लॉजिस्टिक के मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश मुंजाल एवं हरि कृपा मंदिर के महंत मनीष सलूजा द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विकास शर्मा ने राम भक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन देखने से हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक परिवर्तन होते हैं। हमें प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन अवश्य देखना चाहिए। और प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन देखने से अच्छाई को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। और बुराई को अपने जीवन से निकालना चाहिए । यही प्रभु श्री राम जी की लीला का संदेश है।

महंत मनीष सलूजा ने अपने आशीर्वचन में श्री शिव नाटक क्लब को इस भव्य आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज को जागरूक करने वाले होते हैं। और यह हमेशा चलने चाहिए जिससे कि हमारा धर्म और हमारी संस्कृति को आने वाली पीढ़ी देखें और उससे हमेशा सीख लेते रहे कि हमारे धार्मिक ग्रंथ हमें किस प्रकार की शिक्षा देते हैं। और हमें किस प्रकार उनको अपने  आचरण एवं  अपने जीवन में उतारना चाहिए।

श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
रामलीला के मंचन में श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों द्वारा सीता जन्म से लेकर सुबाहु वध तक की लीला का बड़ा ही सुंदर मंचन किया गया। जिसमे जनक की भूमिका से सन्नी घई, दशरथ की भूमिका नरेश घई ,वशिष्ठ की भूमिका विशाल गुंबर, विश्वामित्र की भूमिका अवतार सिंह खुराना, राम की भूमिका कबीर ठुकराल, लक्ष्मण संभव टुटेजा, मारीच पुष्कर नागपाल, सुबाहु चिराग जुनेजा, ताड़का की भूमिका वंश वर्मा ने निभाई , मंच संचालन निर्देशक जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, सरपरस्त मंगत सिंह खुराना ,संजय ठुकराल , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, राजकुमार भुसरी, बिट्टू अरोरा , बबलू घई, जीतू गुलाटी,  जगमोहन अरोरा ,  विजय परुथी, भारत भूषण ,गौरव गांधी, मनोज बठला, अंशुल गुलाटी, वरुण जल्होत्रा, सौरभ भुसरी , रमेश गुलाटी, राजीव भसीन, अमर परुथी, चेतन खनिजो, राजीव झाम, गर्व गुलाटी, हिमांशु पारीख, राजकुमार जांगड़ा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुज पाठक, विकास कुकरेजा, आदि उपस्थित थे।

आज की लीला के मंचन मे  सीता स्वंबर, रावण वानसुर संवाद, जनक लक्ष्मण संवाद एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन दिखाया जायेगा।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here