6.8 C
London
Wednesday, December 11, 2024

रुद्रपुर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठीक की जायेगी

रुद्रपुर । ऊधमसिंहनगर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जनप्रतिनिधि जहां कुंभकर्णी नींद सोये हुए हैं, वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी जमकर पसीना वहां रहे हैं। उनकी मेहनत का लोगों को फायदा भी मिला रहा। रुद्रपुर में जाम की दिक्कतें कम हुई है।वहीं जो विभाग सोए हुए थे वह काम करते नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में रुद्रपुर और जिले के अन्य शहरों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठीक हो जायेगी इसकी पूरी उम्मीद है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ऊधमसिंहनगर में पिछले काफी दिनों यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पसीना रहे हैं। दो माह पूर्व शहर के इंद्रा चौक पर लग रहे जाम को देखते हुए मौका मुआयना किया था, उन्होंने मौके पर एनएच, गल्फार, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम वह अन्य विभागों को बुलाया चौराहे के चौड़ीकरण, सर्विस रोड, अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, जिससे इंद्रा चौक पर लग रहे जाम से लोगों काफी राहत मिली। वहीं शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले भी खदेड़ दिया गये। इधर एसएसपी मंजूनाथ टीसी दो दिन से फिर सड़कों खासकर चौहारों पर लगने वाले जाम की झंजट को खत्म करने को पसीना वहां रहे हैं। एस एसपी मंगलवार को रुद्रपुर की डीडी चौक का निरीक्षण के दौरान जाम की मुख्य वजह वन रहे टुकटक वहानो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए तो चौंक से नैनीताल की तरफ जाने वाले झंडी वाले मंदिर के रोड को चौड़ा करने के निर्देश दिए। बुधवार को एसएसपी ने रुद्रपुर से गदरपुर तक दौड़ लगाई। एसएसपी ने रुद्रपुर में इंद्रा चौक से लेकर गाबा चौक तक सर्विस रोड दो सप्ताह में बनाने का निर्देश दिये है।वहीं कोतवाली, नैनीताल की तरफ पूरब साइट में भी सो मीटर सर्विस रोड बनाया जायेगा। इंद्रा चौक पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए क कई अन्य कदम भी उठाए जायेंगे। निरीक्षण में पीडी एनएचएआई योगेंद्र शर्मा, एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह, प्रबंधक तकनीकी एनएचएआई अक्षत विश्नोई, सीओ ट्रैफिक तपेश चंद, टीआई रुद्रपुर, सीपीयू प्रभारी रुद्रपुर, आरटीओ विपिन चंद्र, गल्फार कंपनी से सुनील कुमार, गिरीश शर्मा व थानाध्यक्ष दिनेशपुर व गदरपुर मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here