4.4 C
London
Thursday, November 28, 2024

एक दिन में 42 हजार करोड़ रुपए के हिसाब से बढ़ रही गौतम अदाणी की कमाई

इसी हफ्ते दुनिया भर में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भारत के बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी ने टॉप-3 में एंट्री की है। अदाणी की नेटवर्थ में अकेले 2022 में अब तक 66.2 बिलियन डॉलर बढ़ चुकी है। शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आई उछाल के दम पर पिछले एक दिन में गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 5.29 बिलियन डॉलर (लगभग 42 हजार करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण अदाणी जेफ बेजोस के और भी करीब आ गए हैं।

अगर इसी हिसाब से गौतम अदाणी की कमाई में बढ़ोतरी होती रही तो कुछ ही दिनों में वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे। अभी अदाणी ग्रुप की सात कंपनिया शेयर मार्केट में लिस्टेड है और जल्द ही 8वीं कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करने की तैयारी में हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स के आकड़ो के अनुसार 30 अगस्त को मार्केट बंद होने के बाद गौतम अदाणी की नेटवर्थ 5.29 बिलियन डॉलर बढ़कर 143 बिलियन डॉलर हो गई है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की नेटवर्थ अभी 152 बिलियन डॉलर है। इसी बीच जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 1.18 बिलियन डॉलर की गिरावट भी आई है। अब ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स में दोनों के बीच मात्र 9 बिलियन डॉलर का फासला रह गया है। एक दिन पहले दोनों के बीच यह फासला 16 बिलियन डॉलर का था।

वर्तमान में अदाणी ग्रुप की 7 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं, जिसमें अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) , अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) शामिल हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स के टॉप 5 में गौतम अदाणी अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें साल 2022 में प्राफिट हुआ है। साल 2022 गौतम अदाणी के लिए लकी साबित हुआ है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल 23.8 बिलियन डॉलर की कमी आई है। वहीं जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 40.1 बिलियन डॉलर की कमी आई है। गौतम अदाणी की नेटवर्थ में अब तक 66.2 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here