रुद्रपुर। सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में अज्ञात कारणों के चलते शनिवार देर रात भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने करीब 150 गाड़ी पानी की मदद से रविवार देर रात करीब 21 घंटे बाद आग पर काबू पाया। गोदाम के काफ़ी भीतर तक आग पहुंचने से फायर कर्मियों को आग बुझाने की जगह नहीं मिल पा रही थी , गनीमत बस इतनी रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। अनुमानित तौर पर कंपनी को 10 करोड़ का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है। नेशनल हाईवे पर सिडकुल चौक के नजदीक स्थित ब्रिटानिया कंपनी में शनिवार की रात करीब 12:00 बजे भीषण आग लग गई। आग कंपनी के गोदाम में लगी, जहां बड़ी मात्रा में बिस्कुट गत्ते और लैमिनेट करने वाली पन्नी रखी थी । इस दौरान श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई । श्रमिकों ने फायर हाइड्रेंट से आग बुझाने का प्रयास किया असफल होने पर फायर स्टेशन को सूचना दी। इसके अलावा रुद्रपुर , किच्छा, काशीपुर , सितारगंज, हल्द्वानी फायर स्टेशन से भी गाड़ियां बुलाई गई। वही बजाज, टाटा, हिंदुस्तान जिंक और अशोक लीलैंड की दमकल गाड़ियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी खाली होते ही फोरन पानी भरने के लिए रवाना हो जाती। कर्मचारियों ने कंपनी में मौजूद 4 लाख लीटर से आग बुझाने का प्रयास किया। रात में डीएम जुगल किशोर पंत , एडीएम ललित नारायण मिश्र , एसडीएम प्रत्यूष सिंह , एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल भी मौके पर पहुंचे।