पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लाखों रुपए कैश के साथ पकड़े गए झारखंड के तीनों कांग्रेसी विधायकों को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। दिल्ली में झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी घोषणा की है। कांग्रेस के इन तीन विधायकों में जामताड़ा से इरफान अंसारी, खिजरी से राजेश कच्छप और कोलेबिरा से नमन बिक्सन शामिल हैं। शनिवार शाम पश्चिम बंगाल पुलिस ने इन विधायकों की गाड़ी से कैश बरामद किया था। बरामद किए गए कैश को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी थी। पुलिस के अनुसार विधायकों के पास से 48 लाख रुपये मिले।
वहीं, झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि सभी को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही अविनाश पांडे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए काह कि वो झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 सालों से देश ने बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक बदहाली का इतिहास रचा है। आज चिंता की बात ये है कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है और चुनकर आई सरकारों को हटाने का नंगा नाच चल रहा है।”