एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) शेयर मार्केट में 7वीं कंपनी को लिस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले अडानी ग्रुप की 7 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट हैं, जिन्होंने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। अडानी ग्रुप की शेयर मार्केट में लिस्ट होने सबसे नई कंपनी अडानी विल्मर है। अब अडानी ग्रुप NBFC कंपनी अडानी कैपिटल के आईपीओ (Adani Capital IPO) लाने की तैयारी में है, जिसके जरिए शेयर मार्केट से 1500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि शेयर मार्केट में अडानी कैपिटल की लगभग 10% की हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की जाएगी, जिसका वैल्यूएशन टारगेट 2 अरब डॉलर रखा गया है।
आपको बता दें कि वर्तमान में अडानी ग्रुप की 7 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं, जिसमें अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) , अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) शामिल हैं।
प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि अडानी कैपिटल फिनटेक कंपनी नहीं हैं, बल्कि यह एक क्रेडिट कंपनी (Credit Company) है। उन्होंने बताया कि अडानी कैपिटल डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल अपनाती है, जिससे 90% कारोबार अपने आप जनरेट होता है।
प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि अडानी कैपिटल फिनटेक कंपनी नहीं हैं, बल्कि यह एक क्रेडिट कंपनी (Credit Company) है। उन्होंने बताया कि अडानी कैपिटल डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल अपनाती है, जिससे 90% कारोबार अपने आप जनरेट होता है।