9.6 C
London
Tuesday, December 24, 2024

अंधेरी में शॉपिंग एरिया में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची, वीडियो में दिखा भयावह नजारा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर है। अंधेरी के डीएन नगर (DN Nagar) इलाके में लिंक रोड (Link Road) पर स्थित एक बड़े शॉपिंग एरिया में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। यह शॉपिंग एरिया अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Andheri Sports Complex) के पीछे स्टार बाजार (Star Bazaar) के पास मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रहीं है। जबकि पुलिस ने शॉपिंग एरिया को घेर लिया है और पूछताछ कर रही है, जिससे आग में किसी के फंसे होने की स्थिती में बचाया जा सके।

मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में शाम करीब 4:30 बजे लिंक रोड पर स्टार बाजार के पास लेवल 2 में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग कथित तौर पर 1000 वर्ग फुट क्षेत्र की एक दुकान में लगी है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
फायर ब्रिगेड कर्मी जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि यह परिसर कई ऊंची इमारतों से घिरा हुआ है, जिसमें आवासीय और वाणिज्यिक दोनों ही शामिल है। इसके अलावा, आग के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गाड़ियों की आवाजाही को वीरा देसाई रोड से दत्ताजी साल्वी रोड होते हुए आईओसी, चित्रकोट से आईओसी की ओर मोड़ दिया गया है। जबकि फोर्टयार्ड से चित्रकूट उत्तर और दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क बंद है।
spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here