6.8 C
London
Wednesday, December 11, 2024

विपक्ष के 19 सांसद सप्ताह भर के लिए राज्यसभा से निलंबित किए गए

नई दिल्ली लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी सदन के निरादर पर मंगलवार को 19 विपक्षी सांसदों को सप्ताह भर के लिए निलंबित कर दिया गया इसमें तृणमूल कांग्रेस के सात द्रमुक के छह,  टीआरसी के तीन, मकपा के दो, और भाकपा के एक सांसद शामिल हैं लोकसभा में सोमवार को 4 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया था राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसद महंगाई और दैनिक उपयोग की चीजों पर जीएसटी के खिलाफ नारेबाजी करते तालियां पीटते और पोस्टर लहराते हुए वेल में पहुंच।  गए उपसभापति हरिवंश ने हंगामा कर रहे सदस्यों को लगातार सीट पर लौटने की अपील करी लेकिन वे नहीं माने। इस पर उपसभापति  ने सत्ता पक्ष से सांसदों के निलंबन के प्रस्ताव लाने के लिए कहा संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने संसद व आसन के गंभीर निरादर के कारण सदस्यों का शुक्रवार तक निलंबन प्रस्ताव पेश किया हालांकि सभापति ने प्रस्ताव को मतदान के लिए रखा तो 19 सदस्यों के नाम पढ़े। प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुआ। कुछ विपक्षी सांसदों ने मत विभाजन की मांग की तो उपसभापति ने उसे सीटों पर लौटने की शर्त रखी। उन्होंने कहा सदन व्यवस्थित होने पर ही मत विभाजन कराएंगे ।  विपक्ष ने मांग नहीं मानी तो उपसभापति ने प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। निलंबित सांसदों ने सदन छोड़ने से मना कर दिया और फर्श पर बैठ गए। इस वजह से सदन पहले 15 मिनट, फिर 1 घंटे के लिए स्थगित हुआ इसके बाद भी हंगामा जारी रहा तो आसन पर आसीन भुवनेश्वर कलिता ने पूरे दिन के लिए सदन स्थगित कर दिया

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here