10.3 C
London
Saturday, November 30, 2024

हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर ED का बड़ा एक्शन, 253 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की अटैच

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने आज भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ( Nirav Modi) पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नीरव मोदी की 253 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया है। अटैच की गई संपत्ति में ज्वेलरी और बैंकों में जमा पैसा शामिल है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नीरव मोदी लंबे समय से ईडी की रडार पर है।

ईडी द्वारा अटैच की गई नीरव मोदी की संपत्ति हॉन्गकॉन्ग में है। बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर धोखाधड़ी के साथ-साथ मनी लॉन्डिंग का केस चल रहा है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है जबकि सीबीआई धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर नीरव मोदी इस समय ब्रिटेन की जेल में बंद है।

नीरव मोदी की आज अटैच की गई संपत्ति के साथ अभी तक उनकी सीज की गई कुल संपत्ति 2650.07 करोड़ की हो गई है। जांच एजेंसी ने बताया कि नीरव मोदी की कंपनी की कुछ संपत्ति हॉन्गकॉन्ग में होने की बात जांच के दौरान सामने आई थी। जिसके बाद ईडी ने नीरव मोदी की संपत्तियों की जांच की। हॉन्गकॉन्ग में नीरव मोदी की यह संपत्ति ज्वेलरी और बैकों में रखे गए पैसे के रूप में थी। जिसे आज अटैच किया गया।

बताते चले कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक का करीब 14 हजार करोड़ रुपए के कर्ज के गबन का आरोप है। जब यह मामला सामने तो नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गए थे। जिसके बाद उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। नीरव इस समय ब्रिटेन की जेल में बंद है, जहां उसके खिलाफ भारत प्रत्यर्पित करने के लिए मुकदमा चल रहा है। इस मुकदमे में नीरव मोदी की हार हो चुकी है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here