बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बीते दिनों जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई थी। सबसे पहले अभिनेता की सुरक्षा को बढ़ाया गया था। इसी कड़ी में आज सलमान खान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से उनके दफ्तर में मुलाकात की है। दरअसल धमकी के बाद सलमान ने पुलिस में एक अर्जी देकर एक हथियार के लाइसेंस की डिमांड की थी।
सलमान खान और मुंबई पुलिस कमिश्नर की मुलाकात की असल वजहों को लेकर कोई बयान अभी सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि सलमान ने मुंबई सीपी को धमकी की जानकारी दी और उन्हें मिली सुरक्षा के बारे में अवगत कराया है। सलमान और पुलिस कमिश्नर के बीच क्या बातचीत हुई है इसे लेकर भी कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
गौर हो कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकी भरा लेटर भेजा गया था। यह लेटर बांद्रा इलाके के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में मिला था। जहां सलमान के पिता सलीम खान सुबह की सैर के लिए जाते थे। इस पत्र में लिखा गया था कि तुम्हारा हाल भी सिद्धू मुसेवाला जैसा होगा।
सलमान खान को धमकी मिलने के बाद बांद्रा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में मुंबई पुलिस की टीम ने दिल्ली जाकर बिश्नोई से पूछताछ भी की थी। दरअसल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की गई थी। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद है।