नई दिल्ली । भारत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जगह नए राष्ट्रपति की आधिकारिक घोषणा आज हो जाएगी । राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद भवन में आज 11:00 बजे से वोटों की गिनती आरंभ की जाएगी । यूं तो विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के खिलाफ सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है मगर जीत हार के वोटों का अंतर का पता मतगणना से चलेगा। मतगणना से उन दावों की सत्यता भी पता चलेगी कई दलों के विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है। द्रोपदी मुर्मू के जीतने पर वह देश की पहली आदिवासी महिला होंगी जो सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होना है।