पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में बाइक सवार हमलावरों ने दिन-दहाड़े तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलवारों ने आज अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना सुबह करीब नौ बजे की है। बाजार से लौटते समय भीड़भाड़ वाले इलाके में इन तीनों पर हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया।
अज्ञात हमलावरों ने बाइक से जा रहे TMC नेता स्वपन माझी और उनके दो दोस्तों पर गोलियां चला दी। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्वपन मांझी कैनिंग से टीएमसी पंचायत सदस्य थे। अन्य दो मृतकों की पहचान टीएमसी कार्यकर्ता भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदार के तौर पर हुई है। रिपोर्टों के मुताबिक हथियारबंद बदमाशों ने इन तीनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। पुलिस ने इलाके को घेर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोके और बम बरामद किया है। वहीं इलाके में फिलहाल भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया। वहीं, कैनिंग से विधायक पी दास ने कहा कि माझी ने उन्हें कुछ दिन पहले बताया था कि उनकी जान को खतरा है। पी दास ने दावा किया है कि स्वप्न माझी ने उन्हें कुछ दिन पहले बताया था कि कुछ लोग उनकी हत्या कर सकते।