नई दिल्ली रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर ₹50 बढ़ गए हैं रुद्रपुर में 42.2 किलो का सिलेंडर अब ₹1074 का हो गया है जून 2021 से अब तक एलपीजी पर ₹244 बढ़ चुके हैं ₹153.50 की वृद्धि 2 मार्च 2022 के बाद हुई है इस साल यह चौथी वृद्धि है 22 मार्च को ₹50, 7 मई को ₹50 और 19 मई को ₹3.50 बढ़ाए गए केंद्र सरकार ने रसोई गैस पर प्रति सिलेंडर ₹200 की सब्सिडी उज्जवला योजना में सिलेंडर पाई 9 करोड़ महिलाओं तक सीमित कर दी थी आम नागरिक बिना सब्सिडी पूरी कीमत चुका रहे हैं|
रुद्रपुर में 1074 का हो गया है 14.2 किलो का सिलेंडर