6.8 C
London
Thursday, December 12, 2024

12 जुलाई को झारखंड जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, देवघर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय बाद झारखंड जा रहे हैं। 12 जुलाई को पीएम झारखंड के देवघर समेत पूरे संताल परगना को हजारों करोड़ की सौगात देने वाले हैं। वह देवघर में एयरपोर्ट और एम्स के 250 बेड के अस्पताल का उद्धाटन करेंगे। देवघर एयरपोर्ट का उद्गाटन होते ही यहां नियमित उड़ाने शुरू हो जाएंगी। लोगों के लिए देवघर आना-जाना आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री देवघर में सबसे पहले बाबा वैद्यनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं देवघर कॉलेज मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

देवघर एयरपोर्ट शुरू हो जाने से न सिर्फ झारखंड बल्कि पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों की भी सुविधा बढ़ जाएगी। जानकारी के अनुसार देवघर एयरपोर्ट से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। लोग देवघर से मुंबई, पटना, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु औ कोलकाता जा सकेंगे। झारखंड में प्रधानमंत्री दर्जनों स्वीकृत केंद्रीय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कई बड़े योजनाओं का उद्धाटन भी करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार देवघर से प्रधानमंत्री संताल परगना के पांच व बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का शिलान्यास करेंगे। सबसे अधिक सौगात वे रेलवे को देने वाले हैं। देवघर से बनारस के लिए गतिमान एक्सप्रेस भी शुरू होनी है। इस नई ट्रेन से सात घँटे में दोनों धार्मिक स्थलों के बीच का सफर पूरा होगा। देवघर एम्स और गतिमान एक्सप्रेस दोनों ही न सिर्फ झारखंड बल्कि बिहार के लिए बेहद खास है। इसके अलावा पीएम बॉटलिंग प्लांट, हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क, गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, जसीडीह रेल बाइपास, जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना, मधुपुर में वाशिंग पिट आदि बड़ी योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री संताल परगना के पांच व बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का शिलान्यास करेंगे। गैस पाइपलाइन के जरिए घर-घऱ गैस पहुंचेगा। पीएम मोदी के देवघर आगमन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने शहर के लोगों से अपील की है कि वो 11 जुलाई की शाम को अपने घर के बाहर कम से कम एक दीया पीएम के स्वागत में जरूर जलाएं जिससे देवघर दीयों की रोशनी से जगमगा जाए। रिपोर्ट के मुताबिक देवघर में एक लाख दीये टावर चौक से वीआईपी चौक तक भी जलाए जाएंगे।
spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here