5.6 C
London

काशीपुर वायरल वीडियो मामला: एसएसपी मणिकांत मिश्रा का सख़्त रुख, त्वरित FIR दर्ज, आरोपी युवक हिरासत में

काशीपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो के मामले में ऊधमसिंहनगर पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है। यह वीडियो 24 दिसंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था, जिसमें काशीपुर क्षेत्र के कुछ युवकों द्वारा कश्मीर निवासी युवक बिलाल के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार किया गया था। पुलिस जांच में घटना की तारीख 22 दिसंबर 2025 पाई गई है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया। संभावित साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो को तुरंत हटवाया गया, ताकि किसी भी प्रकार का भ्रम या सामाजिक तनाव उत्पन्न न हो।

दिनांक 25 दिसंबर 2025 को पीड़ित युवक बिलाल ने कोतवाली काशीपुर पहुंचकर घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 517/25 अंतर्गत धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 304, 62, 292 एवं 126(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। मामले में निष्पक्ष एवं गहन विवेचना जारी है और दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद पुलिस शांति, सुरक्षा और आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और भड़काऊ या असत्य सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें।

Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page