10.1 C
London

Big Breaking:खड़ी कार पर अंधाधुंध फायरिंग से मचा हड़कंप , आरोपी फरार यहाँ का हैं मामला

रामनगर। नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग इलाके में शुक्रवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। ग्राम सभा पतलिया-गाजा में सड़क किनारे खड़ी एक हुंडई कार पर अज्ञात युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंडई कार संख्या UK04 K 2997 को निशाना बनाकर अचानक गोलियां चलाई गईं। घटना स्थल से 12 बोर का एक खाली कारतूस बरामद हुआ है, जिससे फायरिंग की पुष्टि हुई है। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घबरा गए और कई लोग अपने घरों में दुबक गए।

फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद कालाढूंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और कार पर लगे फायरिंग के निशानों की जांच की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

 

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश है या यह किसी अन्य आपराधिक वारदात से जुड़ा मामला है। स्थानीय समाजसेवी महेंद्र पाल ने घटना पर चिंता जताते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

 

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page