6.7 C
London

Big Breaking:ऑपरेशन लंगड़ा जारी,खटीमा मै सनसनीखेज हत्या का खुलासा, मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खटीमा (ऊधम सिंह नगर)। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस स्टेशन के सामने हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

 

घटना 12 दिसंबर 2025 की है, जब रोडवेज बस स्टेशन के सामने मारपीट की घटना में तुषार भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए थे। मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना खटीमा में मुकदमा दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने मामले की जांच तेज की। चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सामने आया कि मुख्य आरोपी हाशिम ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकुओं से हमला कर तुषार की हत्या की।

पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर उत्तम सिंह नेगी और क्षेत्राधिकारी खटीमा बिमल रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 13/14 दिसंबर की रात झनकट कस्बे में ईंट भट्ठे के पास घेराबंदी की। आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी में आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। घायल आरोपी को नानकमत्ता अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय रुद्रपुर रेफर किया गया। फिलहाल वह पुलिस अभिरक्षा में उपचाराधीन है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान हाशिम पुत्र अनवार हुसैन, निवासी वार्ड संख्या-10, गोटिया, थाना खटीमा, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस टीम में निरीक्षक बिजेन्द्र शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ललित मोहन रावल, उपनिरीक्षक ललित बिष्ट, कांस्टेबल दीपक कुमार, मोहसिन और कमल पाल शामिल रहे।

Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page