

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के बगवाड़ा में बीती रात छात्र संघ चुनाव प्रचार को लेकर विवाद के बाद फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक बगवाड़ा भट्टा निवासी विनोद ने तहरीर दी कि उसका पुत्र राजेन्द्र शनिवार शाम अपने दोस्तों के साथ कस्बे में मौजूद था। इसी दौरान उसकी हिमांशु कश्यप उर्फ जस्सी और उसके साथियों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने धमकी दी और वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद हिमांशु कश्यप अपने तीन साथियों रविकेश यादव निवासी भदईपुरा, रवि दिवाकर निवासी प्रीत विहार और अरुण गुप्ता निवासी वार पुरा के साथ कार में मौके पर पहुंचा।
आरोप है कि चारों ने मिलकर राजेन्द्र पर जानलेवा फायरिंग की। गोली उसके बाएं जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और घटना में प्रयुक्त वाहन एवं हथियार की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।





