18.6 C
London

किच्छा:ग्राम तुर्कागौरी के ग्रामीणों को स्वामित्व दिलाने की मांग, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में SDM से मिला प्रतिनिधिमंडल

Ad Ad

किच्छा :- ग्राम तुर्कागौरी में पिछले 60 वर्षों से आबादी भूमि पर निवास कर रहे ग्रामीणों को भूमि की श्रेणी में बदलाव कर स्वामित्व दिलाने के संबंध में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम प्रधान नन्दलाल यादव के साथ ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी गौरव पांडे से मिला और भूमि की श्रेणी में बदलाव कर स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को अधिकार देने की मांग की।

ग्राम प्रधान नंदलाल यादव ने बताया कि ग्रामसभा में लगभग 60 वर्षों से 200 से अधिक परिवार सामूहिक आबादी में निवासरत हैं। गांव में सभी लोगों के पक्के मकान हैं, जिनमें अधिकांश को इंदिरा आवास का लाभ मिला है। इसके साथ ही गांव में एक प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल, दो आंगनबाड़ी केंद्र, एक प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र, एक पशु चिकित्सा केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की पाइपलाइन और टंकी, तथा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान जैसी सुविधाएं वर्षों से उपलब्ध हैं। गांव की अधिकांश सड़कें भी पक्की सीसी रोड हैं जो ग्राम पंचायत एवं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत बनी हैं।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भू-अभिलेखों में ग्राम की आबादी की भूमि को अभी तक उचित श्रेणी में दर्ज नहीं किया गया है, जिसके चलते ग्रामीण स्वामित्व योजना के लाभ से वंचित हैं।उपजिलाधिकारी गौरव पांडे से कहा कि राजस्व अभिलेखों में आवश्यक संशोधन कर पात्र लोगों को स्वामित्व का अधिकार दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

उपजिलाधिकारी गौरव पांडे ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान नन्द लाल यादव, धीरज अग्रवाल, बालकृष्ण यादव, विनोद गौतम, मुकेश पासवान, अमित सक्सेना, जतिन अग्रवाल, रामप्रवेश राय, दीपक, संदीप गुप्ता, सर्वेश कुमार सक्सेना, रामप्रवेश, कन्हैया यादव, उमर पाल समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page