

उधमसिंहनगर: नेपाल में भड़की हिंसा को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
उधम सिंह नगर के SSP मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नेपाल से सीमा लगने के कारण जिले में पुलिस सतर्क है। सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि इंटेलीजेंस सक्रिय है और मिले इनपुट्स के आधार पर सुरक्षा पुख्ता की गई है। पुलिस मुख्यालय लगातार तीनों जिलों से अपडेट ले रहा है।
👉 सीमावर्ती चौकियों पर कड़ी निगरानी
👉 सोशल मीडिया पर नजर, भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई
👉 जरूरत पड़ने पर पुलिस के साथ सशस्त्र बलों की भी होगी तैनाती
प्रदेशभर में सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन सीमावर्ती जिलों में विशेष एहतियात रखा जा रहा है ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।





