

रुद्रपुर। कांग्रेस नगर अध्यक्ष की रायशुमारी के दौरान सिटी क्लब में मंगलवार को दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं हुईं। मामले के तूल पकड़ने के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस में तहरीर दी, जिस पर अलग-अलग गुटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीपी शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने संजय जुनेजा, मोहनखेड़ा, राजेंद्र मिश्रा और पवन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, मोहनखेड़ा की तहरीर पर दूसरे गुट के संदीप चीमा, योगेश चौहान, के. शर्मा, दीपक शर्मा, आशीष यादव, सतीश, नंदकिशोर गंगवार और राजू गंगवार के खिलाफ भी मुकदमा कायम किया गया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट, गाली-गलौज एवं शांति भंग की धाराओं 115, 351(2) और 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
रायशुमारी के दौरान हुई इस भिड़ंत से कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर सामने आ गई है,अब देखने वाली बात यह होगी कि जो कांग्रेस भाजपा को 2027 में निपटाने की बात कर रही है क्या वो इस तरह से दोबारा सत्ता में वापसी कर पाएगी।





