

उधम सिंह नगर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में साइबर ठगी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी रोहित सोनी पुत्र सुनील सोनी निवासी इन्द्रा नगर, थाटीपुर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था और उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मामला कैसे खुला
दिनांक 19 मई 2025 को रुद्रपुर निवासी हरबंस लाल के खाते से 54,999 रुपये की धोखाधड़ी की घटना सामने आई थी। इस पर कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO-254/2025 दर्ज की गई। जांच के दौरान साइबर ठगी गिरोह का खुलासा हुआ, जिसमें म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल कर करोड़ी की ठगी की जा रही थी।
पहले हुई थी बड़ी कार्रवाई
इस मामले में पुलिस पहले ही गैंग के कई आरोपियों – अजय सैनी, मनोज सैनी, पुष्पेन्द्र उर्फ पोरस, सत्यपाल, विशुराज, रितिक और शेरु चौहान को गिरफ्तार कर चुकी है।
उनके पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चेकबुक, भरे हुए चेक, पासबुक, QR स्कैनर, आधार-पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे।
मास्टरमाइंड पर शिकंजा
घटना के बाद से ही आरोपी रोहित सोनी फरार चल रहा था। अदालत द्वारा उस पर गैर-जमानती वारंट जारी था और एसएसपी ने उस पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
लगातार दबिश के बाद पुलिस ने उसे 27 अगस्त 2025 को रुद्रपुर-नैनीताल रोड पर कोर्ट के पास 16:50 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
रोहित सोनी (25 वर्ष) पुत्र सुनील सोनी निवासी इन्द्रा नगर, थाटीपुर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश।
पूर्व से गिरफ्तार आरोपी
1. मनोज सैनी – काशीपुर, उधम सिंह नगर
2. अजय सैनी – जसपुर खुर्द, काशीपुर
3. सत्यपाल सिंह – काशीराम नगर, मुरादाबाद (उ.प्र.)
4. पुष्पेन्द्र उर्फ पोरस – ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद (उ.प्र.)
5. विशुराज मोर्या – नूरपुर, बिजनौर (उ.प्र.)
6. रितिक – कागारोल, आगरा (उ.प्र.)
7. शेरु सिंह – थाटीपुर, ग्वालियर (म.प्र.)
👉 पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने संगठित तरीके से देश के कई राज्यों में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।





