25 C
London

विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदो को आर्थिक सहायता चैक सौपे व जनसमस्याओ को सुन निराकरण किया* 

Ad Ad

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने सोमवार को अपने कार्यालय पर जनतादर्शन कार्यक्रम मे आमजन से रुभरु होकर उनकी समस्या को सुन तत्काल सम्बंधित अधिकारियो से दूरभाष पर वार्ता कर निराकरण करवाया। जहाँ रुद्रपुर विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों के लोग बिजली समस्या, सड़क निर्माण, नाली निर्माण, सहित अनेको समस्या लेकर विधायक कार्यालय आये ओर उनका समाधान हुआ।

वही विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदो को आर्थिक सहायता चैक भी सौपे जिसमे चैक पाने वालों मे लम्बाखेड़ा, रमपुरा, भूतबंगला, खेड़ा, संजयनगर खेड़ा, आवास विकास, छतरपुर, बंगाली कॉलोनी, शिवनगर, जाफरपुर, बिंदुखेड़ा, आजादनगर फाजलपुर जैसे क्षेत्रों के 130 से अधिक लोगो को आर्थिक सहायता चैक सौपे जिसमे लाभान्वित होने वालों मे कन्या विभाग, बीमारी इलाज व मृत्यु उपरांत जैसे आर्थिक सहायता चैक बाटे गये।

विधायक शिव अरोरा ने कहा समय समय पर उनके द्वारा विधानसभा रुद्रपुर के अलग अलग क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो को आर्थिक सहायता चैक बाटते आ रहे है, तो वही एक बार फिर अपने कार्यालय पर जरूरतमंदो को आर्थिक सहायता चैक बाटे है उन्होंने कहा हमारा प्रयास है पुष्कर सिंह धामी कि सरकार के माध्यम से हर गरीब निर्धन को आर्थिक सहायता का लाभ मिले ताकि वह बीमारी इलाज कन्या विवाह हेतु उसको मदद मिल सके।

इस दौरान के के दास, शालनी बोरा, मुकेश पाल, धीरेश गुप्ता, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, शंकर विश्वास, जीतेन्द्र संधू, कमल पाल, रमेश कन्याल, सतनाम सिंह, सुमित छाबड़ा, विकास सागर, सुनील यादव, गोविन्द राय, एमपी मौर्य, राजेंद्र राठौर, महेंद्री शर्मा, पिंटू पाल, संतोष गुप्ता, चन्द्रसेन कोली, राज कोली, मयंक कक्कड़, सरोज राय, डंम्पी चोपड़ा, माया देवी, आशा मुंजाल, मुकेश रस्तोगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page