23.4 C
London

ऑपरेशन लंगड़ा जारी: किच्छा क्षेत्र मै बीते दिन हुई हत्या व फायरिंग प्रकरण के दो अपराधी तमंचे सहित मुठभेड़ में गिरफ्तार

Ad Ad

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख— 02 वांछित अपराधी तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार

किच्छा (उधम सिंह नगर)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर  मणिकांत मिश्रा के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत जनपद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या व फायरिंग प्रकरण से जुड़े दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दोनों अपराधी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए।

घटना का पृष्ठभूमि

 

👉 दिनांक 19 अगस्त 2025 को ग्राम दरऊ थाना किच्छा में वादी शमी पुत्र अकरम ने अपने भाई आलिम की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में अभियुक्त साजिद व अन्य के विरुद्ध FIR नं. 263/2025 दर्ज कराई थी।

👉 उसी दिन पीड़िता मीना पत्नी जुनैद द्वारा भी अपने घर में घुसकर फायरिंग करने, मोबाइल व ₹7000 नकदी लूटने के आरोप में गुलनवाज व अन्य 23 लोगों के खिलाफ FIR नं. 264/2025 थाना किच्छा पर पंजीकृत कराई गई थी।

 

इन दोनों मामलों में नामजद अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस की 06 अलग-अलग टीमें लगातार रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक दबिश देती रही, परंतु अभियुक्त लगातार ठिकाने बदलते रहे।

मुठभेड़ का घटनाक्रम

 

आज गोपनीय सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना किच्छा पुलिस टीम ने दरऊ क्षेत्र के पॉपलर के खेत में दबिश दी। पुलिस को देखते ही अभियुक्तों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।

पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त साजिद खान (46 वर्ष) पुत्र लिताफत खान तथा गुलनवाज (22 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अकील खान निवासी ग्राम दरऊ को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें उपचार हेतु सरकारी अस्पताल किच्छा व बाद में रुद्रपुर रेफर किया गया।

बरामदगी

 

साजिद खान से – 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस।

 

गुलनवाज से – 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस।

 

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

 

इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेन्द्र कुमार

वरिष्ठ उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद

उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह नेगी

उ0नि0 हेमचन्द्र तिवारी

उ0नि0 बसंत प्रसाद

उ0नि0 मनोज कुमार सिंह

अपर उ0नि0 जगदीश सिंह

हेड कानि0 304 नरेन्द्र कन्याल

कानि0 870 उमेश सिंह रावत

कानि0 1189 दीपक बोरा

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “जनपद में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सक्रिय कार्यवाही अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि वे या तो कानून के हवाले होंगे या फिर पुलिस की कार्रवाई का सामना करेंगे।”

 

👉 यह कार्रवाई किच्छा पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है। पुलिस अब शेष फरार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिश दे रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page