19.6 C
London

चुनावी रंजिश के चलते दरऊ में हुए हत्याकांड के 2 मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार,4 अभी भी फरार

Ad Ad

ऊधमसिंहनगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरऊ में बीते 18 अगस्त को दिन दहाड़े लगभग 2 दर्जन से भी अधिक हथियार बंद लोगों ने चुनावी रंजिश के कारण एक घर में घुसकर बड़ी ही बेरहमी से गोली मारकर एक 22 वर्षीय युवक आलिम की बेरहमी से हत्या कर दी थी…

उधर हत्याकांड में नामजद 6 आरोपियों में से दो हत्या आरोपियों को आज पुलिस ने किच्छा के बरेली रोड से गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर वारदात को अंजाम देने की आरोपी 60 वर्षीय अकील और 30 वर्षीय रिहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…

पुलिस द्वारा गिरफ्तार रिहान पर किच्छा कोतवाली में जहां चार मुकदमे दर्ज हैं,वहीं दूसरी तरफ अकील पर भी UP के खजुरिया में एक मुकदमा दर्ज है…उधर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का यह कहना है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले नामजद अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार प्रयासरत है…SSP ने यह भी बताया कि दिनदहाड़े इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिए थे…

जिसके बाद से ही पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्या आरोपी कोर्ट में आत्म समर्पण करने की तैयारी कर रहे थे पर इसकी भनक पुलिस को लग गई जिसके बाद कोर्ट परिसर में भी पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था लिहाजा हत्यारोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं कर पाए और पुलिस ने इन दोनों हत्या आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार आज वारदात के पांचवें दिन गिरफ्तार कर ही लिया,गिरफ्तार हत्या आरोपियों के पास से पुलिस ने दो 315 बोर के तमंचे और कारतूस भी बरामद किए है…

हम आपको बता दें कि इस हत्याकांड की वारदात के लिए नामजद कांग्रेसी नेता सरवर यार खान,साजिद खान,रेहान, रियासत,अकिल और शोएब वारदात के बाद पुलिस से गिरफ्तारी से बचने के लिए परिवार सहित दरऊ गांव छोड़कर भूमिगत हो गए थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page