

किच्छा:कोतवाली किच्छा क्षेत्रांतर्गत सरवरयार खान एवं गफ्फार खान के मध्य राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के कारण दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच हुए विवाद के चलते फायरिंग हो गई जिसके चलते मौके पर ही एक की मौत हो गई..
गोली लगने वाले का व्यक्ति का नाम अलीम पुत्र अकरम की गोली लगने से मृत्यु हो गई है,पुलिस मौके पर है और फिलहाल मामले की जांच कर रही है





