

Report:Amit Kashyap
हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के अगले ही दिन 16 अगस्त 2025 को ग्राम भारॉपुरी भौंरी की महिलाओं ने सरकारी देशी शराब की दुकान खोलने के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से गांव का माहौल बिगड़ेगा और युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ जाएगी। उन्होंने मांग उठाई कि इस सरकारी देशी शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।
धरना स्थल पर आभकारी विभाग के हेड कांस्टेबल अनुरुद्ध शर्मा और हेड कांस्टेबल लव शर्मा के साथ दरोगा कमलेश नेगी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति को शांत कराने की कोशिश की और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बताया गया कि शराब की दुकान के सेल्समेन निर्मल कुमार जायसवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की बात कही गई है।
ग्रामीण महिलाएं दुकान बंद होने तक अपने विरोध को जारी रखने की चेतावनी दे रही है





