

रुद्रपुर। नारायण हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर बेस्ट डॉक्टर और बेस्ट वर्कर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें डॉ. श्रद्धा, राजेंद्र शर्मा, आकाश और दीक्षा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मौजूद रहे। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. प्रदीप अदलखा, डॉ. सोनिया अदलखा, डॉ. अनु नामगयल, डॉ. अजय गौतम, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. देवोत्तम, डॉ. शमीम, डॉ. नरेंद्र, डॉ. आयुष, डॉ. गुफरान, डॉ. श्रद्धा, डॉ. हरकीरत, डॉ. राजीव, डॉ. रहमान सहित अन्य चिकित्सक और स्टाफ मौजूद रहे।
अस्पताल प्रबंधन ने सभी सम्मानित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सेवा, समर्पण और टीमवर्क की भावना बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और मिठाई वितरण के साथ हुआ।





