रुद्रपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 जुलाई को जिले के दौरे पर आ रहे है..यहां वह जिला मुख्यालय में उद्योग निदेशालय और जिला प्रशासन की ओर से लगाई जा रही औद्योगिक प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे और उद्योगपतियों से संवाद करेंगे.. जिला प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी शुरू कर दी है ..
डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अधिकारियों के साथ मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया..
डीएम ने बताया कि 19 जुलाई को उद्योग निदेशालय और जिला प्रशासन की ओर से औद्योगिक संस्थानों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी में देश भर के प्रतिष्ठित उद्योगपति प्रतिभाग करेंगे.. कार्यक्रम में गृह मंत्री का संबोधन होगा.. डीएम ने कार्यक्रम को प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया.. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उद्यमियों के साथ वार्ता की जा रही है..
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए.. निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, एडीएम पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. उत्तम सिंह नेगी, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।