20.4 C
London

भाजपा की जीत से गांवों का होगा समग्र विकासः विकास शर्मा

 भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के समर्थन में महापौर ने किया जनसंपर्क

रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में महापौर विकास शर्मा ने बुधवार को ग्राम कीरतपुर में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कोमल चौधरी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने प्रत्याशी कोमल चौधरी, उनके पति उपेंद्र चौधरी तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गांव के घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा।

जनसंपर्क के दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनावों में प्रदेशभर में एक बार फिर भाजपा का परचम लहराने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिस प्रकार से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के विकास हेतु योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसका सीधा लाभ भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार है और यदि स्थानीय स्तर पर भी भाजपा के प्रतिनिधि चुनकर आते हैं, तो इससे विकास योजनाओं को तेज़ी से ज़मीन पर उतारा जा सकेगा। महापौर ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर विकास के नाम पर मतदान करें और भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएं।

इस अवसर पर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी कोमल चौधरी ने भी ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिला तो वे कीरतपुर सहित पूरे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह हर वर्ग, हर समुदाय की अपेक्षाओं पर खरी उतरने का भरपूर प्रयास करेंगी।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में जोरदार जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने का आह्वान किया।

जनसंपर्क अभियान में विधायक शिव अरोड़ा, भाजपा नेता तरुण दत्ता, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, उत्तम दत्ता, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विनय बत्रा, प्रतीक सिंह, गोपाल पटेल, जितेंद्र संधू, विजय तोमर, प्रमोद शर्मा, गुन्नू चौधरी, राजेश जगा, ज्ञान सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष हरीश भट्ट, मोहन तिवारी, रामेश्वर नाथ मिश्रा, पप्पू रघुनाथ श्रेष्ठ, सर्वण गुप्ता, चंदन नेगी, देवेंद्र सिंह बमल, पूर्व ग्राम प्रधान  निर्मला सिंह, अंकित गंगवार, रचित गंगवार, भीमसेन गुप्ता, नीतू चौधरी, अन्नू चौधरी, नीशू चौधरी, सुनीता, रूपल, सुषमा , सीटू, कविता सिरोही, राजेश कुमार पासी, बाबूराम, गुरमीत, जयराम चौधरी, रामकुमार यादव, टेकचंद, हरीश, राजू, सूरज गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page