27.5 C
London

कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सीमा पर की गई बॉर्डर मीटिंग उधमसिंहनगर और यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर

उधमसिंहनगर:श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उधमसिंहनगर और उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसी क्रम में आज, 10 जुलाई 2025 को काशीपुर में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया। यह बैठक यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम है

 इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और मुरादाबाद मंडल के डीआईजी मुनिराज एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनके साथ ही, जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर नितिन भदौरिया और एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा भी उपस्थित रहे ।

दोनों राज्यों के शीर्ष प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की।

*संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान, यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता*

➡️ एसएसपी उधमसिंहनगर ने इस बात पर जोर दिया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ऊधमसिंहनगर जिला बेहद संवेदनशील है। इसी गंभीरता को देखते हुए, उत्तराखंड के कुमाऊं और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अधिकारियों के साथ इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आपसी तालमेल को बढ़ाना, कांवड़ियों के सुगम आवागमन के लिए यातायात प्रबंधन की रणनीति बनाना और यात्रा से संबंधित खुफिया जानकारियों को साझा करना था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

*योजनाओं का आदान-प्रदान और सुरक्षा का संकल्प*

➡️ गोष्ठी के दौरान, दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर अपनी-अपनी सुरक्षा योजनाओं का विस्तार से आदान-प्रदान किया। उन्होंने एक-दूसरे से की जाने वाली अपेक्षाओं पर भी चर्चा की, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी चुनौती का सामना संयुक्त रूप से और प्रभावी ढंग से किया जा सके। यह बैठक दोनों राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग का प्रतीक है।

*गोष्ठी में ये अधिकारी रहे मौजूद*

➡️ यह महत्वपूर्ण बैठक काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में हुई। इसमें एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्रा, एसपी क्राइम/ट्रैफिक  नीहारिका तोमर,अपर जिलाधिकारी रामपुर नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद ज्योति सिंह, अपर जिलाधिकारी बिजनौर अंशिका दीक्षित, उप जिलाधिकारी बरेली रीतिका श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी पीलीभीत मयंक गोस्वामी,अपर पुलिस अधीक्षक बिजनौर श्री संजीव कुमार वाजपेई, , एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, अपर पुलिस अधीक्षक बरेली मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री रेवाधर मठपाल , सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ,सीओ काशीपुर दीपक सिंह, सीओ बाजपुर श्री विभव सैनी, सीओ सीओ स्वार रामपुर अतुल पांडे, सीओ रुद्रपुर श्री प्रशांत कुमार, सीओ बीसलपुर पीलीभीत प्रगति चौहान सहित जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

➡️ इस समन्वय बैठक से कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात की सुगमता और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने में दोनों राज्यों की पुलिस को सहयोग मिलेगा।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page