रुद्रपुर।आज नगर निगम रुद्रपुर में सहकार भारती के प्रतिनिधियों ने SSG (स्वयं सहायता समूह) की महिलाओं से जुड़े विषयों को लेकर नगर निगम के मेयर विकास शर्मा से मुलाकात की।
🔹 इस अवसर पर सहकार भारती के जिला अध्यक्ष परविंदर, महामंत्री सुबीर दास और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे।
🔹 बैठक में SSG समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार, प्रशिक्षण और निगम से मिलने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा हुई।
🔹 मेयर विकास शर्मा ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हरसंभव सहयोग करेगा।
सहकार भारती ने नगर निगम से अपील की कि स्वयं सहायता समूहों को नगर की योजनाओं में प्राथमिकता दी जाए, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।