27.1 C
London

श्वेता चौबे (IPS) सेनानायक,IRB द्वितीय देहरादून द्वारा वाहिनी मुख्यालय में मासिक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया

Ad Ad

देहरादून। श्वेता चौबे (IPS) सेनानायक, आई0आर0बी0 द्वितीय, देहरादून द्वारा वाहिनी मुख्यालय में मासिक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य वाहिनी के कार्य संचालन की समीक्षा करना तथा पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है।

सम्मेलन में सभी दलनायकों ने अपने-अपने दल की कुशलता से सेनानायक को अवगत कराया। तत्पश्चात सेनानायक महोदया द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर, उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

सम्मेलन मे अधिकारियों एवं कर्मचारियो को निम्न दिशा निर्देश निर्गत किये गये—

1. चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे ड्यूटी के दौरान उच्चकोटि का टर्नआउट एवं अनुशासन बनाए रखें साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से पूर्णतः दूर रहें।

2. सभी पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं से मधुर एवं सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए, जिससे आमजन में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे।

3. सभी दलनायकों को थाने से सम्पर्क कर गाईड के साथ कर्मचारियों को ड्यूटी में भेजने हेतु कहा गया। 

4. दलनायको को अपने-अपने दल के कर्मचारियों के वर्ष 2023-24 के एसीआर को चेक करने के साथ ही आगामी वर्ष का मंतव्य अंकित करते समय कर्मचारियों के एसीआर मे दण्ड/पारितोषिक व अन्य विवरण का उल्लेख मंतव्य में दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।

सेनानायक द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में ड्यूटी के दौरान उनकी सजगता, शिष्टाचार एवं अनुशासन ही विभाग की प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करता है। 

  सेनानायक द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों मुख्य आरक्षी सन्दीप ममगाई, मुख्य आरक्षी सुशील चन्द, मुख्य आरक्षी संतोष भट्ट, मुख्य आऱक्षी सुनील चौहान, मुख्य आरक्षी विकेश, आरक्षी सुरेश लाल, आरक्षी देवेन्द्र राणा, आरक्षी अजय कुमार, आरक्षी संयुक्त कुमार, आरक्षी अमजद अली एवं आरक्षी सोनू भारती को मैन ऑफ द मन्थ चुन कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

इस अवसर पर  चक्रधर अन्थवाल (उप सेनानायक), डाँ0 पूर्णिमा गर्ग (सहायक सेनानायक)  सिद्धार्थ कुकरेती (शिविरपाल) एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page