मुंबई क्रूड ऑयल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर उफान मार रही हैं। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें 2% की तेजी के साथ 117 डॉलर प्रति बैरल हो गई, वहीं क्रूड ऑयल का भारतीय बास्केट भी 111 डॉलर पर जा पहुंचा है। भारतीय शेयर बाजार के विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी जारी रही, जिससे रुपया अब तक के नए रेकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 46 पैसे गिरकर 78.83 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 78.85 के स्तर तक लुढ़क गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अमरीकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाता है और मौद्रिक नीति को सख्त करता है तो इससे डॉलर मजबूत होगा, जिससे रुपए में और गिरावट आ सकती है और यह डॉलर के मुकाबले 80 रुपए के स्तर तक जा सकता है। इससे आयातित वस्तु और विदेश में पढ़ाई और महंगी हो जाएगी।