19.8 C
London

खनन से भरा ओवरलोडिंग वाहन रोकना तहसीलदार को पड़ा भारी,धक्का-मुक्की अभद्रता कर ओवरलोड डंफर छुड़ा ले गए दबंग

Ad Ad

ऊधमसिंहनगर के काशीपुर के तहसीलदार ने सोमवार को सुल्तानपुर पट्टी के नजदीक उपखनिज से भरे डंपर को रोकने की कोशिश की..माफियाओं ने तहसीलदार के संग अभद्रता की..मामले में मसवासी चौकी में तैनात एसआई मनोज कुमार मिश्रा की तहरीर पर स्वार कोतवाली में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है..

तहरीर में बताया कि 28 अप्रैल को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि धनलक्ष्मी स्टोन क्रशर पट्टीकलां के पास दो व्यक्तियों ने मोबाइल छीन लिया है.. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि काशीपुर तहसीलदार अपने वर्दीधारी सुरक्षा गार्ड के साथ सरकारी वाहन से काशीपुर-रुद्रपुर हाईवे पर जा रहे थे..

रास्ते में उन्होंने एक ओवरलोड वाहन को रोकने की कोशिश की…इस पर चालक नहीं रुका,चालक वाहन को यूपी क्षेत्र स्थित धनलक्ष्मी स्टोन क्रशर पट्टीकलां तक ले आया..

पीछा करते हुए तहसीलदार भी वहां पहुंचे.. आरोप है कि वाहन चालक सहित अन्य लोग जबरन वाहन छुड़ाकर ले गए..उन्होंने तहसीलदार और टीम के साथ धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की…

उनका मोबाइल छीनकर वीडियो को डिलीट कर दिया… तहसीलदार व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में की गई वीडियोग्राफी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

मामले में मसवासी पुलिस चौकी के एसआई मनोज कुमार मिश्रा की ओर से आरोपी बिजारखात (रामपुर) निवासी सोनू उर्फ शोएब व नाजिर, खौद (रामपुर) के अरमान, समोदिया (रामपुर) के महमूद उर्फ मुल्ला, स्वार (रामपुर) निवासी चिंटू उर्फ महमूद खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page