विकासनगर: देहरादून के विकासनगर विधानसभा से भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आया है… वीडियो में विधायक मुन्ना सिंह पुलिस चीता पुलिस के जवानों को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं… गुस्से में विधायक चौहान ने पुलिस पर ‘मंथली लेने’ तक की बात भी कह दी…
वीडियो में विधायक चौहान पूरे थाने को लाइन हाजिर कराने की बात भी रहे हैं…वीडियो का संज्ञान लेकर देहरादून एसएसपी ने बाजार चौकी प्रभारी, एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है…
दरअसल, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने रविवार को दोपहर बाद रास्ते में खुद खनन से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी… विधायक चौहान ने थाना पुलिस और कोतवाल को फोन किया… विधायक चौहान के माने तो कोतवाल ने अपना फोन किसी ओर को दे रखा था… जिससे उनकी कोतवाल से बात नहीं हो पाई…इसके बाद करीब 35 मिनट बात चीता पुलिस मौके पर पहुंची तो विधायक चौहान गुस्से से लाल हो गए और मौके पर ही चीता पुलिसकर्मियों को जमकर खरी खोटी सुना दी… विधायक ने पुलिस कर्मियों से ये तक कह दिया कि, ‘क्यों नहीं आते हो, सबसे मंथली लेते हो क्या?’
विधायक चौहान इतने में ही नहीं रुके, उन्हें देरी से चीता पुलिस के पहुंचने पर भी सवाल खड़े किए… विधायक ने कहा कि, पुलिस के पहुंचने से पहले करीब 20 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाने मौके पर पहुंच गए थे… लेकिन जैसी ही उन्होंने विधायक को देखा वहां से खिसक गए… इसके बाद उन्होंने पूरे थाने को लाइन हाजिर कराने की चेतावनी दी… इस दौरान किसी ने विधायक चौहान का पूरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.. वीडियो देहरादून एसएसपी अजय सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने सूचना मिलने के बाद भी समय से मौके पर न पहुंचने और लाहपरवाही बरतने पर बाजार चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता, चीता के हेड कॉन्स्टेबल मनोज, कॉन्स्टेबल नवबहार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया..
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताते चले कि अवैध खनन का काम जिला प्रशासन की मिलीभगत से 4 जिलो उधमसिंहनगर,नैनीताल,हरिद्वार, देहरादून में बदस्तूर जारी है.. जिससे सरकार को भी कहीं ना कहीं राजस्व का मोटा चुना खनन माफिया लगा रहे हैं,वहीं अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहन बेधड़क शहर में दिनदहाड़े चल रहे है जिससे आए दिन निर्दोष और बेकसूर लोग इनकी चपेट में आकर अपनी जान गवा रहे हैं..जिसका संज्ञान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द लेकर अवैध खनन माफियों पर बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।