रुद्रपुर उत्तराखंड के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल पंतनगर में प्रतिदिन लाखों टन माल की ढुलाई होती है। यहां स्थित सैकड़ों उद्योग पिछले कई वर्षों से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान कर रहे हैं।
इसी औद्योगिक गतिविधि को ध्यान में रखते हुए रुद्रपुर सिडकुल क्षेत्र के अंदर पहली बार आधुनिक और सटीक तौल सुविधा के रूप में ‘अंशिका धर्म कांटा’ का शुभारंभ किया गया।यह धर्म कांटा सिडकुल क्षेत्र के प्रमुख चौराहे पर स्थापित किया गया है, जिससे औद्योगिक वाहनों के माल की तौल अब और अधिक पारदर्शी व व्यवस्थित ढंग से हो सकेगी।धर्म कांटा के उद्घाटन सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी पंतनगर के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा सहित कई प्रतिष्ठित उद्योगों के पदाधिकारी द्वारा किया गया।शुभारंभ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गीता पाठ रहा, जिसके साथ औपचारिक रूप से धर्म कांटे का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित उद्योगपतियों और गणमान्यजनों ने अंशिका धर्म कांटा की स्थापना को सिडकुल के व्यापारिक परिवेश के लिए एक सराहनीय और दूरदर्शी कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, बल्कि समय की भी बचत होगी और औद्योगिक कार्यों में गति आएगी। कार्यक्रम में सिडकुल रीजनल मैनेजर मनीष बिष्ट और एसपी सिटी भी मौजूद रहे सिडकुल के रीजनल मैनेजर मनीष बिष्ट ने कहा की अंशिका धर्म कांटा ईमानदारी से अपने काम को करेगा तो निश्चित तौर पर सिडकुल की कई कंपनियों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा… अंशिका धर्म कांटा के एमडी ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी और मेहनत से इस क्षेत्र के लोगों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह धर्मकांटा नवीनतम तकनीक से युक्त है और इसकी सेवाएं उद्योगों के साथ-साथ ट्रांसपोर्टरों के लिए भी उपलब्ध रहेंगी।
कार्यक्रम में तुलब्रोस फार्मा के एमडी राजेंद्र तुलस्यान, एसईडब्लूएस के संरक्षक अजय तिवारी, सदस्य बिसलेरी कंपनी से विकास पांडे, जय हिंद ऑटो से तेजू बघेल, वॅरोक से गजेंद्र सिंह ,अंशिका धर्म कांटा के मालिक सुनील कुमार और धर्म कांटा संचालक जीतू यादव, पंकज यादव के अलावा सभी कर्मचारी मौजूद रहे।