12 C
London

आईजी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल पहुंची रुद्रपुर SSP ऑफिस,बोली नशे के खिलाफ एंटी ड्रग कमेटी की भूमिका रहेगी अहम…ड्रग पेडलर और सप्लायर पर पुलिस कसेगी की शिकंजा

रुद्रपुर।राज्य के पुलिस डिपार्टमेंट में आयरन लेडी के नाम से प्रख्यात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल रेंज में कार्यभार संभालने के बाद आज जनपद ऊधमसिंहनगर के दौरे पर थी…जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज आईजी कुमाऊं ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की,जिसमें रिद्धिम अग्रवाल ने राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” में अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए…

साथ ही IG कुमाऊं ने नशे के खिलाफ अभियान में एंटी ड्रग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए…

आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बड़े ड्रग्स पेडलर और सप्लायर पर भी शिकंजा कसने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए…हम आपको बता दें कि रिद्धिम अग्रवाल 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और पूर्व में वो जनपद ऊधमसिंहनगर में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर भी तैनात रह चुकी हैं,वर्ष 2022 में डीआईजी पद से उन्हें आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया था…

रिद्धिम अग्रवाल राज्य में कुशलता के साथ अपर सचिव गृह और विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं…इसके अलावा IG रिद्धिम अग्रवाल एसडीआरएफ के साथ-साथ उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की भी जिम्मेदारी भी बखूबी संभाल चुकी हैं…बतौर आईजी कुमाऊं का पदभार ग्रहण करते के साथ ही रिद्धिम अग्रवाल ने यह साफ कहा था कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता “ड्रग्स फ्री देवभूमि” का सफल संचालन करना है और नशे के खिलाफ कुमाऊं मंडल में व्यापक अभियान चलाकर युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचना भी उनकी बड़ी प्राथमिकता है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page