रुद्रपुर।बाजपुर मै तैनात कानूनगो( RK) मोहन सिंह को विजिलेंस में रिश्वत लेते रंगेहाथों ट्रैप किया है आपको बता दें कि लंबे समय से बाजपुर में तैनात कानूनगो मोहन सिंह की शिकायत विजिलेंस को मिल रही थी जिसके बाद आज रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है,मोहन सिंह Nh 74 घोटाले मै 2018 मै लालकुआं प्रभारी तहसीलदार रहते हुए जेल जा चके हैं .. अब आगे इन्हें हल्द्वानी ले जाकर मुकदमा लिखने की कार्रवाई की जाएगी।