3.3 C
London

कावड़ मेला के चलते SSP ऊधमसिंहनगर ने जारी किया ट्रैफिक प्लान, इस टाइम रहेगी भारी वाहनों की नो एंट्री

  • कावड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ऊधमसिंहनगर पुलिस का भारी वाहनों की नो एंट्री हेतु यातायात प्लान।

शरदीय कावड़ यात्रा के दौरान जनपद ऊधमसिंहनगर में भारी मात्रा में कावड़ियों का आवागमन रहता है।

उक्त कावड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद ऊधमसिंहनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का आवागमन निषेध (नो एंट्री) दिनांक 23/02/2025 से समय सुबह 07:00 बजे से 26/02/2025 तक प्रभावी रहेगा ।

1. एस०एच० हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा, (थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक (कोतवाली किच्छा), लालपुर (कोतवाली किच्छा), तुलसीद्वार, बगवाड़ा मण्डी, करतारपुर मोड़ व कीरतपुर मोड, डिबडिबा मोड, (कोतवाली रुद्रपुर), रामपुर बॉर्डर (कोतवाली रुद्रपुर), जाफरपुर मोड़ (थाना दिनेशपुर), महतोष मोड़ व मोतियापुर मोड (थाना गदरपुर), स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी (कोतवाली बाजपुर) लोहियापुल, पेंगा, (थाना आई०टी०आई०), प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) सूर्या बॉर्डर (थाना कुण्डा), धर्मपुर बॉर्डर व नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर), से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।*

 

2. रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हे हल्द्वानी/सिडकुल की ओर जाना है को नो एण्ट्री के नियमों का पालन करते हुए पूर्व की भाँति (रात्रि 11:00 बजे से सुबह 07:00 बजे तक) चलेंगे।*

 

3. रुद्रपुर शहर क्षेत्रान्तर्गत दिनॉक 23.02.2025 से दिनाँक 24.02.2025 को भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक निषेध रहेगा व दिनाँक 25.02.2025, दिनांक 26.02.2025 तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।*

अतः उपरोक्त बिन्दुओं का उल्लंघन करने एवं अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page