3.3 C
London

रुद्रपुर विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर 3 करोड़ की मांग करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते दिनों रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा से मंत्री बनाने के नाम पर 3 करोड़ मांगने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, आपको बताते चले कि अभिषेक मिश्रा सहयोगी शिव अरोड़ा  विधायक रुद्रपुर द्वारा तहरीरी सूचना दिनांक 13 फरवरी 2025 को समय 15.22 पर एक मोबाईल नम्बर 9871933657 से कॉल जिससे द्वारा  विधायक  को अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री  अमित शाह के पुत्र जय शाह के रूप में देते हुए उत्तराखण्ड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात करने तथा बताने कि आप नाम मंत्री के लिये आया है मेरी इस बारे में नड्‌डा अंकल से भी बात हो गई है। उन्होंने पार्टी फण्ड में आपसे सहयोग 03 करोड की अपेक्षा की है, जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है, तथा परसों हम फाईनल कर रहे है। विधायक महोदय द्वारा संदेह होने पर अमित साह  एंव  नड्‌डा जी से बात करवाने के लिये कहा तो वह इधर उधर की बातें करने लगा जिस पर संदेह होने पर अन्य माध्यमों से फोन करने पर उसके फ्राड होने की पुष्टि होने तथा विधायक  को झूठे मामले में झांसा देकर मंत्री पद का प्रलोभन देकर पैसे ठगने तथा बदनाम करने की मंशा की साजिश रचने के संबंध में दी गई जिस संबंध में कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 89/2025 U/S 308(2)/319 (2)/3 (5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिसके अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर एंव एस०ओ०जी० रुद्रपुर को निर्देशित किया गया था।

उक्त आदेश के क्रम में एस०ओ०जी० रुद्रपुर एंव कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात मोबाईल नंबर की डिटेल के आधार पर उवैश अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी निधौली कला, थाना एटा जिला एटा उ0प्र0 19 वर्ष हाल निवासी खोडा कलौनी बीरबल चौकी के सामने (हाजी इलियास के मकान मैं किराये पर) थाना खोडा जिला गाजियाबाद का नाम प्रकाश में आया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु दिल्ली में उसके संभावित ठिकानों में दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुत उवैश को आज दिनांक 8/2/2024 को ब्लाक रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त उवैश द्वारा पूछताछ पर अपने दोस्तों 1-गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर नई दिल्ली तथा 2-प्रियांशु पन्त निवासी फेस 3 मयूर विहार अलग-अलग राज्यों के विधायकों को फोन न० अरेन्ज कर उनसे मन्त्री बनने के नाम पर पैसे वसूलने तथा मना करने पर उनको बदनाम करने व फसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने तथा पैसा कमाने की योजना बनाते हुये उवैश द्वारा नया सिम 9220386406 अपने अपने नाम पर लिया तथा बताया कि दूसरे सिम नम्बर 9871933657, को जो मेरी आई0डी0 पर नहीं है को मैं पिछले डेढ साल से मैं चला रहा हूं।

दोनों सिम मैने गौरव नाथ व प्रियांशु पन्त को दो दिये। हम तीनों ने देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के नम्बर व वहां के राजनैतिक बातों को मालूम किया और और केन्द्रीय गृह मन्त्री श्री अमित शाह के पुत्र के नाम पर फोन करने का प्लान बनाया। फिर हम लोगों ने दोनों सिम किसी अन्य फोन मैं डाले और 13-02-25 व 14-02-25 को उत्तराखण्ड मैं हमने रुद्रपुर विधायक, हरिद्वार मैं रानीपुर विधायक नैनीताल विधायक जी को फोन काल किये हमने मो0न0 9871933657 को जय शाह के नाम से चलाया और मो0न0 9220386406 को जय शाह जी के पी0आर0ओ0 के नाम से चलाया था। विधाक जी शिव अरोरा से मो0नं0-9871933657 से गौरब ने बात की थी वह आवाज उसी की है। हमने मिल कर उत्तराखण्ड मैं रुद्रपुर विधायक  शिव अरोरा हरिद्वार मैं रानीपुर विधायक  आदेश चौहान, नैनीताल विधायक सरिता आर्या  को जय शाह जी के नाम पर फोन कर उनसे मन्त्री बनाने की एवज मैं किसी से 3 करोड किसी से 5 लाख किसी कुछ और रूपये मांगे और कहा कि पार्टी फण्ड के लिये ये पैसा लेकर दिल्ली आ जाओ हम उनको दिल्ली मैं जे0पी0 नड्डा जी से अमित शाह जी से मिलवा देंगे।

 

अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त – उवैश अहमद पुत्र सगीर अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी निधौरी कला एटा जिला उ0प्र0 हाल निवासी खोड़ा कलोनी बीरबल चौकी के सामने थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद उ0प्र0

पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, प्रभारी एसओजी निरीक्षक संजय पाठक, वरि०3०नि० नवीन बुधानी, उ0नि0 गणेश दत्त भट्ट, का0 महेश राम, का0 राजेन्द्र कश्यप (एस०ओ०जी०), का० महेन्द्र कुमार

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page