8.8 C
London

विधायक शिव अरोरा का ऐलान 15 फ़रवरी को अपने घर पर लगवाएंगे स्मार्ट मीटर विधायक बोले कांग्रेस कर रही है झूठ की राजनीति स्मार्ट को बता रही है प्रीपेड मीटर शहरी क्षेत्र से होंगी स्मार्ट मीटर की शुरुआत

अभी बस्तीयो में नहीं लगेंगे कोई मीटर

रुद्रपुर। आज विद्युत विभाग के दफ्तर पर अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर फैलाये जा रहे भ्रामक प्रचार पर एक बैठक बुलाई गई, जिसमे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित विभिन्न वार्डो के पार्षद शामिल हुऐ।

बैठक में अधीक्षण अभियंता ने स्मार्ट मीटर को लेकर जनता, जनप्रतिनिधि में बने असमंजस को दूर कर विस्तार से अपना पक्ष रखा ।

वही बैठक में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने भी स्पष्ट किया यह प्रीपेड मीटर नहीं यह एक स्मार्ट मीटर है, जो पूर्व में लगे मीटर की तुलना में अत्यधिक आधुनिक सुविधा से पूर्ण है, उन्होंने निकाय चुनाव के दौरान भी कहा था कि रुद्रपुर कि जनता के हित को ध्यान रखते हुऐ वह सदैव कार्य करते है, लेकिन आज विद्युत विभाग के दफ्तर आ कर ज़ब उन्होंने विस्तृत जानकारी ली तो उससे बहुत स्पष्ट हुआ कि पहली बात यह प्रीपेड मीटर नहीं स्मार्ट मीटर है जिसके लगने से किसी प्रकार कि विद्युत दरो में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला विद्युत दरे वही पूर्व कि भाती रहने वाली है, मीटर लगाने के समय कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा यह बिल्कुल निशुल्क लगाया जायेगा, विधायक बोले स्मार्ट मीटर लगाने से जिस प्रकार पूर्व में बिजली बिल आता था वैसे ही आएगा और उसका भुगतान भी पूर्व के जैसे बाद में किया जायेगा, जिसको लेकर विपक्ष के लोग भ्रम फैला रहे थे रिचार्ज करोगे तो बिजली आयेगी जबकि ऐसा कुछ नहीं है पूर्व के जैसे ही बिल आयेगा और भुगतान भी पहले जैसे ही होगा।

विधायक अरोरा बोले वही विपक्ष के नेता यही मीटर के मुद्दे को पूरे चुनाव में ले कर झूठा प्रचार करते रहे लेकिन जनता ने निकाय चुनाव में उनको 13000 मतो से हरा कर आईना दिखाने का काम किया है कि जनता झूठ बोलने वालों के साथ नहीं है वही उनके द्वारा मीटर तोड़ कर अपनी निराशा हताशा को जाहिर किया। जो लगातार जनता में झूठा प्रचार कर रहे है ऐसे नेता को विधायक शिव अरोरा ने खुला ऑफर दिया कि वह एक डीलक्स बस रुद्रपुर से शिमला, हिमाचल प्रदेश के लिये करवा के देते है वह विपक्ष के नेता तिलराज बेहड़ वहाँ अपने कोंग्रेसी नेताओं के साथ जाये और हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री सुखवीन्द्र सिंह सुक्खु के खिलाफ धरना दे जिन्होंने अपने प्रदेश में 132000 से अधिक स्मार्ट मीटर लगवा लिये है। शिव अरोरा ने किच्छा विधायक को चुनौती दी या तो वह हिमाचल प्रदेश में लगे स्मार्ट मीटर उखड़वा दे या फिर उस स्मार्ट मीटर की खूबी फायदे को वहाँ की कांग्रेस सरकार से सीख के आये और रुद्रपुर में झूठा प्रचार करना बंद करे रुद्रपुर क्षेत्र की चिंता यहाँ का विधायक शिव अरोरा स्वयं भलीभांति कर सकता है।

 

वही विधायक शिव आरोरा ने यह ऐलान किया वह 15 फ़रवरी को स्मार्ट मीटर को अपने घर पर लगवाने जा रहे है जहाँ उनके एलाइंस आवास पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, विधायक शिव अरोरा ने कहाँ किसी भी मलिन बस्तीयो में अभी कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा इसकी शुरुआत वह अपने आवास से करेंगे और सभी पोश कॉलोनी,शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगेगा। बस्तीयो में अभी कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा ज़ब तक शहरी क्षेत्र में लगाने वाले स्मार्ट वह के लोग संतुष्ट न हो जाये। विधायक शिव आरोरा ने स्पष्ट किया स्मार्ट मीटर आधुनिक सुविधा से परिपूर्ण है जो जनता को जगरूक बनयेगा, भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी, बिजली खराब होने पर विद्युत विभाग को उसकी जानकारी उनके कंट्रोल रूम पर ही मिल जाएगी, वही विधायक ने बताया स्मार्ट मीटर लगवाने पर भी कुछ मिनटों में यह लगाया जा सकेगा, उन्होंने क्षेत्रवासियो से अपील की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार सदैव प्रदेश हित में आमजन के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में सदैव निर्णय लेती आयी है और स्मार्ट मीटर का लाभ आने वाले समय में अगर किसी को होगा तो वह गरीब तबका ही है।

विधायक ने स्पष्ट किया अभी फिलाल किसी भी बस्ती में कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा और इसकी शुरुआत पोश इलाकों वह शहरी क्षेत्र से होंगी।

इस दौरान मेयर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,गदरपुर चेयरमेन मनोज गुम्बर, एसडीओ अंशुल मदान, भाजपा नेता राकेश सिंह, अमित नारंग, जे बी सिंह, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, राजेश जग्गा, वीनू सिंह, विष्णु, चिराग कालरा, चन्द्रसेन चंदा, राजेंद्र राठौर, शिव कुमार, कैलाश राठौर, महेंद्र आर्य, गिरीश पाल, महेंद्री शर्मा, सुशील चौहान, गोविन्द राय व अन्य लोग मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page