रुद्रपुर:CPU यानी सिटी पेट्रोल यूनिट द्वारा आज मुख्य मार्ग के दोनों ओर नो पार्किंग स्थान पर खड़े वाहनों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के समान रूप से अभियान चलाया गया..
इस दौरान निजी वाहनों के साथ ही सरकारी वाहनों का भी चालान किया गया.. जोकि अक्सर बहुत कम देखने को मिलता है आपको बताते चले कि जबसे तेज तर्रार एसएसपी मणिकांत मिश्रा की जिले में तैनाती हुई है तब से पुलिस कर्मचारियों के हौसले भी काफी बुलंद नजर आ रहे हैं पुलिस कर्मचारी अब अवैध नशा तस्करों,अवैध पार्किंग पर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं बख्श रहे हैं, फिर गाड़ियां चाहे प्राइवेट हो या सरकारी गौरतलब है कि नगर के स्टेडियम में हो रहे राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने को जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं.. जिसके तहत सीपीयू द्वारा नो पार्किंग स्थानों पर खड़े सभी वाहनों का चालान किया जा रहा है.. आज इस अभियान में केन्द्र सरकार के अधीन एनएच विभाग के वाहन का भी गलत पार्किंग करने पर चालान किया गया.. इसके अतिरिक्त अन्य कई निजी वाहनों का चालान कर वाहन चालकों को भविष्य में पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करने के लिए प्रेरित किया गया.. पिछले कई दिनों से मुख्य बाजार, बस स्टैंड और अन्य व्यस्त इलाकों में सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों से यातायात बाधित हो रहा था और आम जनता को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था.. सीपीयू टीम ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों गाड़ियों का चालान किया.. इस कार्रवाई के बाद लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई कि सीपीयू द्वारा बिना किसी दबाव के यातायात नियमों का पालन करवाया जा रहा है।