2.1 C
London
Tuesday, January 21, 2025

Big Breaking: एक बार फिर पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत रुद्रपुर शहर के बीचों बीच मोदी मैदान के निकट बदमाश को मुठभेड़ मै मारी गोली

एक और मुठभेड़।

शहर के बीचों बीच मोदी मैदान के निकट पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़।

क्रॉस फायरिंग में अभियुक्त भूप सिंह के पैर में लगी गोली

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का बदमाशों के लिए साफ संदेश, तुम जनपद में आओ तो सही, तुमसे निपटने को पुलिस हर तरीके से तैयार।

घटना के उपरांत एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सरकारी अस्पताल पहुंचकर अन्य पहलुओं से हुए रूबरू।

बैंक के अंदर घुसने में सफल हुआ था बदमाश ,हो सकती थी बड़ी वारदात।

 

गश्ती दल के सतर्कता से टला बड़ा हादसा।

पुलिस की सतर्कता के चलते मोके पर धरा गया बदमाश।

 

बिलासपुर का रहने वाला है अभियुक्त भूप सिंह, पूर्व में बिलासपुर में दर्ज है आपराधिक मुकदमे ।

 

अन्य आपराधिक इतिहास की जुटाई जा रही है जानकारी।

 

दिनाँक 20/21जनवरी की रात्रि को ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र मे पुलिस के गश्ती दल ,गश्त कर रहे थे। तभी क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक में एक संदिग्ध के होने की आहट सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो बदमाश बैंक की खिड़की तोड़कर उसके एटीम को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।और बैंक के अंदर घुस गया है, गश्ती दल द्वारा तुरंत मौके पर उसको पकड़ा गया। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि उसका एक साथी और है जो मोदी मैदान के पास उसका इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा उसे साथ लेकर मोदी मैदान ले जाया गया। जहां से वह घने कोहरे का फायदा उठा कर अचानक गच्चा देकर झाड़ियों के अंदर भाग गया तथा अगले ही पल उसके द्वारा झाड़ियों के पास से गश्ती दल पर फायर किया गया , पुलिस पार्टी द्वारा भी अपने रक्षण में फायर किया गया जिस पर अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया है, तत्पश्चात देखने पर उसके बगल मे खोखा कारतूस और तमंचे के अतिरिक्त एक बैग भी पड़ा था ,पूछने पर उसने बताया कि उसका साथी नाजिम निवासी बिलासपुर जो यहां उसके इंतजार में था। जो मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। आरोपी के अन्य साथी नाजिम की तलाश की जा रही है। अभियुक्त भूप सिंह बिलासपुर का रहने वाला है इसका पूर्व में बिलासपुर में आपराधिक इतिहास होना ज्ञात हुआ है, सरहदी जनपदों और उत्तर प्रदेश से इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त सरकारी अस्पताल में उपचार आधीन है, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here