1.4 C
London
Thursday, January 9, 2025

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, ढाई किलो से अधिक चरस के साथ 04 नशा तस्कर गिरफ्तार

प्रतिदिन जनपद के किसी न किसी हिस्से में पकडे जा रहे हैं ड्रग्स के सौदागर..

नानकमत्ता पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 04 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार..

05 लाख से अधिक आंकी गई है बरामद चरस की कीमत

मुख्यमंत्री के वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को नशा मुक्त बनाने के विजन में नशे एवं नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए हैं । जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा सभी थानाध्यक्षो को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए । उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना नानकमत्ता एवं SOG की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 08-11.2024 की देर रात्रि को चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 06 BF 5770 टाटा नैक्सॉन को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक हिमांशु पाण्डे पुत्र हरीश चन्द्र पाण्डे से 1.110 किलोग्राम चरस, मिथिलेश भगत पुत्र लड्डू लाल से 1.120 किलोग्राम चरस, मनोज सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह 260 ग्राम तथा हर सिंह फर्सवाण पुत्र मोहन सिंह फर्सवाण 254 ग्राम चरस कुल 2.744 ग्राम चरस बरामद की गई ।

बरामद अवैध चरस की कीमत लगभग 05 लाख रुपए से अधिक है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-

1. हिमांशु पाण्डे पुत्र हरीश चन्द्र पाण्डे नि0 छतरपुर, पंतनगर, उधम सिंह नगर

2. मिथिलेश भगत पुत्र लड्डू लाल भगत नि0 वार्ड न0-06 आवास विकास, ट्राजिंट कैंप, उधम सिंह नगर

3. मनोज सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह नि0 खुम्ती, बलुवा कोट, पिथौरागढ़

4. हर सिंह फर्सवाण पुत्र मोहन सिंह फर्सवाण नि0 खुम्ती, बलुवा कोट, पिथौरागढ़

 

बरामदगी-

2.744 किलोग्राम चरस

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here